Disclaimer

Sarkarichetna.in पर उपलब्ध सभी शिक्षण सामग्री को विशेषज्ञों की देखरेख मे तैयार किया गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी आकड़े सही और वर्तमान समय के हो फिर भी यदि किसी आकड़े या विषयवस्तु पर संदेह कि स्थिति हो तो उसकी जाँच अवश्य कर ले।

Sarkarichetna.in राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा नही चलाया जाता है और ना ही sarkaricheta.in का किसी मंत्रालय से कोई सम्बन्ध है SarkariChetna.in पूरी तरह से एक निजी संस्था है

Sarkarichetna.in पोर्टल से निर्गत कोई भी शिक्षण सामग्री तथा विषयवस्तु का प्रयोग कानूनी प्रक्रियाओ के लिए मान्य नही होगा ।

इस वेबसाइट में निहित अथवा इस पर उपलब्ध करायी गई विषयवस्तु की विश्वसनीयता के परिणामस्वरूप किसी प्रकार की हानि अथवा क्षति तक सिसीमित न रहने सहित इस व वेबसाइट के उपयोग के परिणामस्वरूप (प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष) हुई किसी प्रकार की हानि अथवा किसी प्रकार की क्षति के प्रति हमारी जबाबदेही नहीं है।

Scroll to Top